Donate Now!

ABOUT HLACCO

सस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अनुराग शर्मा जी हुमन लीगल एड एंड क्राइम कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (रजि०) सस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग शर्मा जी का जन्म 1983 में कानपुर में हुआ और आप बचपन से ही समाज सेवा में रुचि रखते और एक समाज सेवी के रूप में अधिक जाने जाते हैं और साथ ही अपने बहुमूल्य समय में से समय निकालकर समाज सेवा के कार्य भी करते रहते हैं इसलिए आपको समाज में अच्छा स्थान प्राप्त हुआ आपका उद्देश्य समाज से मैं पिछले दलित असहाय वह गरीब वर्ग का समाज में उचित स्थान दिलाना तथा अपराध दलित समाज को निर्माण करना है आपने समाज के कई दुखी और निर्धन व्यक्ति को निशुल्क और निस्वार्थ भाव से को कोट में मुकदमा लड़ कर उन्हें न्याय दिलवाने का प्रयास किया जनता की आवाज को सोये प्रशासन तक पहुंचाने के लिए आपने पत्रकारिता के क्षेत्र में पदार्पण किया पत्रकारिता के क्षेत्र में आपने देखा पत्रकार संपादक के अधीन होता है और संपादक राजनीतिक आकांक्षाओं के अधीन इसलिए आपने इस दिशा में अपने संपादकीय में पशिक समाचार पत्र जिसका नाम एनसीआर क्राइम न्यूज़ का पंजीकरण 2013 में कराया और आप ने समाज तथा नागरिक को की आवाज को आगाज किया आप लगातार समाज में हो रहे पौधों से जनता प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सूचित करते रहते हैं इसलिए विचार धारा को लेकर आप निरंतर प्रयत्नशील है। आप का मुख्य उद्देश्य अपराध रहित समाज का निर्माण करने में अपना योगदान देना है। तथा भारत नागरिकों के नाम आपका संदेश भावी पीढ़ी अपराध मुक्त समाज में जन्म ले। आओ इसके लिए हम सब प्रयत्न करें।

ह्यूमन लीगल एड एंड क्राइम कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (रजि०)की ओर से आम जनता एवंम HLACCO के सदस्यों को कुल बैठके, प्रयास सफलता

  1. समाजवाद देश से भ्रष्टाचार समाप्त करने हेतु बैठक कार्रवाई।
  2. सामाजिक समस्याओं का निपटारा करवाया ।
  3. महिलाओं को समाज में आदर व सम्मान दिलाने का प्रयास।
  4. पुलिस कब है आम जनता के मन से निकाल कर सही तालमेल हुआ सूज भुज कायम करने हेतु प्रयास ।
  5. निर्धन और विधवा महिलाओं को कानूनी सलाह एवं मुफ्त सहायता उपलब्ध करवाई गई ।
  6. किसी भी प्रकार का अपराध को समाप्त करने के लिए संबंधित विभाग के संबंधित अधिकारियों से मिलकर अपराधों को रोकने हेतु बैठक।
  7. आपसी लड़ाई झगड़ों का निपटारा।
  8. दहेज उत्पीड़न पर महिलाओं को सम्मान एवंम दहेज उत्पीड़न पर पति-पत्नी के विवादों को बहुत बड़ी सूझबूझ को बड़ी सूझबूझ के साथ निपटवाये।

HLACCO Events

image
image
image
image

HLACCO Gallery

Copyright © 2021 HLACCO | Designed by CCT Multimedia